थाना प्रभारी सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी मीटिंग, आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

थाना प्रभारी सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी मीटिंग, आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। सोमवार को फूलियाकलां क़स्बा चौकी फुलिया कलां में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता व तहसीलदार रामदेव धाकड़ की मौजूदगी में आगामी त्यौहार तेजा दशमीं जलजुलनी एकादशी, बारावफात, गणेश विसर्जन व पथ संचलन को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान थाना प्रभारी सिंह ने सभी त्यौहार शांतिपूर्ण व भाईचारें से मनाने की समझाईश की गई। साथ ही अपराध की रोकथाम व बारिश क़े मौसम को देखते हुए नदी नालों से दूर रहने की अपील की एवं क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की। सदस्यों ने पुलिस चौकी पर स्टाफ लगाने, सदर बाजार में यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग रखी। इस दौरान मीटिंग में फूलियाकलां तहसीलदार रामदेव धाकड़, फूलियाकलां थानाधिकारी राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष चौधरी, विजय पाराशर राजेंद्र गोखरू, महावीर हेड़ा, कैलाश चंद्र सोमाणी, गणेश सोनी, सम्पत खाती, नजीर खान, सुखलाल जाट, द्वारका माली, तेजमल जाट सीएलजी सदस्य, ग्रामीण, पुलिस जवान व गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

Tags

Next Story