मॉक ड्रिल को लेकर सीएलजी मीटिंग का आयोजन

X
By - vijay |7 May 2025 6:26 PM IST
राजेश शर्मा धनोप। बुधवार शाम को 4 बजे पुलिस चौकी क़स्बा फुलिया कलां गढ़ का चौक में सीएलजी मीटिंग का आयोजन थाना प्रभारी माया बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में आज रात्रि 8:15 से 8:30 बजे तक होने वाले ब्लैकआउट को सफल बनाने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया।थाना अधिकारी बैरवा ने मीटिंग के दौरान लोगों को जागरूक किया कि मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट रहेगा। आमजन 8:15 से 8:30 बजे तक 15 मिनट के लिए सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद रखने व बिना घबराहट के एक दूसरे को जागरूक करते हुए ब्लैकआउट को सफल बनावें। इस दौरान दीवान नवरत्न मल शर्मा, कांस्टेबल मनीष चौधरी, सीएलजी सदस्य कैलाश सोमाणी फुलियां कलां, सुरेश खटीक सांगरिया व अन्य नागरिक मौजूद रहे।
Tags
Next Story
