पनोतिया विद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पनोतिया विद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया में प्रार्थना सत्र के दौरान साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक महेश कुमार कोली जो आईएसईए व साइबर पीस कॉर्प्स के वालंटियर हैं ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, साइबर हाइजीन और डिजिटल जागरूकता से जुड़ी जानकारी प्रदान की।

कोली ने बताया कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। लेकिन इसका गलत उपयोग विद्यार्थियों व हम सभी के भविष्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है। सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए आवश्यक है कि हम साइबर हाइजीन का पालन करें। जिसमें उपकरणों की सुरक्षा, मजबूत पासवर्ड, डेटा की गोपनीयता और जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार शामिल हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर बुलिंग, फिशिंग, हैकिंग और साइबर स्टॉकिंग जैसे खतरों से सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही बताया कि यदि किसी प्रकार का साइबर अपराध घटित होता है, तो उसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर की जा सकती है या टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क किया जा सकता है। कोली ने साइबर सुरक्षा के चार मूल मंत्र बताऐ—क्लिक करने से पहले सोचो, मजबूत पासवर्ड रखो, कम से कम व्यक्तिगत जानकारी साझा करो, अपडेट करो—सुरक्षित रहो। इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने वीपीएन, पासवर्ड मैनेजमेंट और डेटा प्रोटेक्शन जैसे तकनीकी विषयों पर विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान भोलूराम गुर्जर, प्रकाश चन्द्र सेपट, रामदेव रेगर, अजय कुमार छिपा, भंवरी कुमारी, कर्म चौधरी, प्रिंस सिंह चौहान, वीरपाल कोर, मेघा चौधरी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।

Next Story