घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित, छूटी धुजणी

फूलियाकलां राजेश शर्मा। फूलियाकलां उपखंड सहित क्षेत्र में तीन दिनों से अलसुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे से दृश्यता भी बहुत कम रही है। वाहन चालक हेडलाइट का सहारा लेते वाहन चलाते देखे गए।
तीन दिनों से सुबह से कड़ाके की सर्दी ने अपना असर दिखाया जिससे धुजणी छुटी। पूरे दिन मौसम सर्द रहे। शीतलहर से जनजीवन खासा प्रभावित रहा। दोहपर बाद धूप निकली, लेकिन असर नहीं दिखा। लोग अलावा का सहारा लेकर सर्दी से बचाव का जतन करते दिखे। शीतलहर और घना कोहरा से जनजीवन प्रभावित रहा। शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के कारण पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में सर्दी बढ़ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा। काश्तकारों को खेतों में उगी फसलों को फायदा मिल रहा है। वहीं प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन। प्रदेशभर में शीतलहर और पारे में गिरावट का दौर जारी, क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र में दिन में भी रात जैसा रहा।
