मंगलवार को धनेश्वर मेले की हुई शुरुआत, 1100 दीपदान से जगमगाया परिसर

मंगलवार को धनेश्वर मेले की हुई शुरुआत, 1100 दीपदान से जगमगाया परिसर
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। एकदिवसीय कार्तिक पूर्णिमा पर धानेश्वर मेले की पूर्व संध्या पर मंगलवार को धानेश्वर महंत 1008 शंकर दास महाराज के सानिध्य में सभी भक्तजनों एवं ग्राम वासियों के सहयोग से व अनेक महिलाओं व श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सामुहिक दीपदान कर मेले का आगाज किया। धानेश्वर स्थित संगम एनीकट के जल मे शाम 5:30 बजे एक साथ 1100 दीपक जलाए गए। गाजेबाजे के साथ दीपदान कर सरोवर पर गंगा आरती की। देर शाम धानेश्वर के महंत स्व. नारायणदास त्यागी महाराज के बैवाण की शौभायात्रा के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। मेला परिसर में आज रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। ग्राम पंचायत फूलियाकलां प्रशासक प्रतिनिधि रामधन जाट ने बताया कि नारायणधाम आश्रम के महंत शंकरदास त्यागी महाराज के सानिध्य में फूलियाकलां के धानेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर 5 नवंबर बुधवार को मेला भरा जाएगा। समाजसेवी एडवोकेट विजय कुमार पाराशर ने जानकारी दी कि मनोरंजन के लिए मेले में एक मौत का कुआं, दो आकाश झूले, दो ड्रैगन एवं एक जिक जैक डॉलर साथ में चक्रीय झूला एवं विभिन्न प्रकार की दुकानें जिसमें खाने-पीने की दुकान एवं बच्चों के खेलने कूदने की दुकाने, खिलौने इत्यादि दुकानें धानेश्वर के मेले में आ चुकी है। मेले में पूरे दिन फूलियाकलां थाने से पुलिस जाप्ता का मौजूद रहेगा।

Next Story