विद्यालय में छात्रों को ऊनी स्वेटर वितरण

विद्यालय में छात्रों को ऊनी स्वेटर वितरण
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनोप में ऊनी वस्त्र वितरण एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया। शनिवार को स्थानीय रा. उ. मा. विद्यालय धनोप में भामाशाह तेजमल लोढा़ की सुपौत्री एवं ताराचंद लोढ़ा की सुपुत्री किंजल लोढा का 25वां जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से की। विद्यालय में विद्यार्थियों के संग केक काटकर किंजल लोढ़ा का जन्मोत्सव मनाया। जिसे उनके परिवारजनों व स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति में मनाया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी तेजमल लोढा द्वारा स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओ को 130 ऊनी स्वेटरों का वितरण किया गया, साथ ही भोजन का भी आयोजन हुआ। इसी कार्यक्रम में विद्यालय को एक अलमारी भी भेंट स्वरूप दी गई। वहीं तेजमल लोढा परिवार द्वारा स्थानीय विद्यालय को आगामी शिक्षण सत्र से प्रत्येक वर्ष 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को उनकी तरफ से प्रतिवर्ष पारितोषिक ईनाम देने की घोषणा की। शारीरिक शिक्षक धर्मप्रकाश ओझा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनोप के प्रेरणा स्रोत से विद्यालय में किंजल लोढ़ा का जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिधि किंजल लोढ़ा जिसका 25 वां जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता संपत लाल काटेड़ अध्यक्ष भारतीय जैन संगठन विजयनगर ने की। विशिष्ट अतिथि तेजमल लोढ़ा, प्रकाश लोढा़, अरविंद लोढ़ा, ताराचंद लोढ़ा, रेखा लोढ़ा, सुभाष भंसाली उपाध्यक्ष बी.जे.एस., अरिहंत बंब सरपंच बरल, नोरतमल भंडारी सचिव बी.जे.एस., उगम सांखला अध्यक्ष अजमेर जोन बी.जे.एस. रहे। अध्यक्षता करते हुए काटेड़ ने बताया कि किंजल का जन्म दिवस एक दिन नहीं मना कर 8 दिसंबर से सात दिवस तक 14 दिसंबर जन्मोत्सव तक मनाया जाएगा। स्थानीय प्रधानाचार्य सत्यनारायण खाती ने कार्यक्रम को संबोधन करते हुए बताया कि शाहपुरा ब्लॉक में यह पहला कार्यक्रम है। अभी इसी वर्ष हमारे विभाग में कार्यक्रम लॉन्च हुआ है 'हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ' यानी हमारा गांव का विद्यालय एक तीर्थ के रूप में विकसित हो। ठीक इसी प्रकार जन्म से आज 25 वर्ष अवतरित हुए है उसको अवतरण दिवस के रूप में विद्यालय में बच्चों के साथ के मना कर विद्यालय परिवार का मान रखा। इस दौरान विद्यालय स्टाफ, लोढ़ा परिवार व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Tags

Next Story