डॉ. शर्मा ने मासिक समीक्षा बैठक ली

फूलियाकलां राजेश शर्मा। ब्लॉक शाहपुरा में बीसीएमओ डॉ. एस. एन. शर्मा की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलियाकलां में आयोजित की गई। जिसमें समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, सेक्टर हेल्थ सुपरवाजर एवं डाटा एंट्री ओपरेटर की बैठक आयोजित की गई। जिस दौरान बैठक में समस्त स्टाफ को आयुष्मान कार्ड वितरण, ANM एवं आशाओं की 12 सप्ताह से पूर्व ANC का पंजीयन, बैंक खाता संख्या शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में डॉ.शर्मा ने E kyc में जिन ANM एवं आशाओं की उपलब्धि कम थी उनको भी शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। टिकाकरण कार्यक्रम में MR 1 और 2 से वंचित का टीकाकरण व परिवार कल्याण कार्यक्रम में 02 बच्चों पर केस करवाने, PPIUCD को बढ़ाने एवं NCD कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्क्रीनिंग को बढ़ाया जाए ताकि लक्ष्यों की पूर्ति हो सके। बैठक में समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सीएचसी व पीएचसी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन उक्त समस्त कार्यों की मॉनेटरिंग कर सेक्टर मीटिंग में समीक्षा करे, मीटिंग मिनिट ब्लॉक कार्यालय भिजवाने हेतु निर्देशित किया। समस्त स्टाफ को टीबी कार्यक्रम में स्क्रीनिंग बढ़ा एक्सरे व नॉट टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। बारिश को देखते हुए जिन स्थानों में जलभराव है वहां मौसमी बीमारी सर्वे कर उपचार करने के निर्देश दिए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एन.शर्मा ने बैठक में राष्ट्रीय एवं विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
