राष्ट्रीय एकता दिवस पर मेगा पीटीएम का आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मेगा पीटीएम का आयोजन
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र में महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इसको लेकर फूलियाकलां पुलिस ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। वहीं उपखंड क्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भी विभिन्न आयोजन किए गए।विद्यालयों में पटेल की जयंती पर वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण एवं निबंध लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। बच्चों एवं शिक्षकों ने बारी-बारी से लौहपुरुष के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राज्य सरकार के आदेशानुसार श्री कृष्ण भोग का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को व्यंजन के साथ ही स्वादिष्ट सह भोज करवाया गया।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद कुमावत द्वारा कृष्णभोग का आयोजन हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर मेगा पैरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान अभिभावक एवं शिक्षको ने विद्यार्थियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उप प्राचार्या रेखा जोशी ने अभिभावकों से अपने घरों में बच्चों को मोबाइल से दूर रखने एवं घर में नियमित अध्ययन की जानकारी रखने के लिए कहा। शिक्षक को और बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से सुझाव मांगे गए। इस अवसर पर विद्यालय में कराए गए रंग रोगन और कक्षाओं के संचालन एवं विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर अभिभावकों ने विद्यालय स्टाफ का आभार जताया।

इस अवसर पर एसीबीओ शाहपुरा भंवरलाल बलाई भी देवरिया विद्यालय पहुंचे। उन्होंने कृष्ण भोग विद्यालय के संचालन कक्षा कक्षों का निरीक्षण एवं विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण कर प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान के तहत विद्यार्थियों की प्रगति की जांच की।

Next Story