धानेश्वर त्रिवेणी संगम में 5 नवंबर को मेला, मंगलवार को कवि सम्मेलन

फूलियाकलां राजेश शर्मा। फूलियाकलां धानेश्वर पवित्र तीर्थ त्रिवेणी संगम में कार्तिक पूर्णिमा पर 5 नवंबर को एक दिवसीय मेला लगेगा। ग्राम पंचायत फूलियाकलां प्रशासन द्वारा मेले में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को जांचा गया। राजस्थान के कई जिलों से श्रद्धालु पहुंचेंगे। एक माह के कार्तिक स्नान करने वाली महिलाएं सरोवर में डुबकी लगाएगी। धानेश्वर में त्रिवेणी संगम स्थल सहित विभिन्न समाजों के 30 से अधिक मंदिर हैं। सभी मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन होगा। धानेश्वर के महंत शंकरदास त्यागी महाराज के सानिध्य में नारायणधाम आश्रम में संत महात्मा समागम होगा। फूलियाकलां के तीर्थ स्थल धानेश्वर में हर वर्ष आयोजित मेले लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंगलवार
4 नवंबर की रात्रि में
विराट हास्य कवि सम्मेलन धानेश्वर धाम फुलिया कलां में रात्रि 8 बजे से शुरू होगा जिसमें कवि बाबू बंजारा राजस्थानी गीतकार कोटा, कवि राजकुमार बादल हास्य गीतकार शक्करगढ़, कवि दीपक पारीक हास्य भीलवाड़ा, कवि दिनेश बंटी हास्य शाहपुरा, कवयित्री प्रिया खुश्बू श्रृंगाररस आगर, कवि भूपेंद्र राठोर वीररस कोटा, कवि ओम आदर्शी हास्य गीतकार बनेडा आदि कवियों के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी।
