धनोप माता अमावस्या रविवार को घट-स्थापना के साथ मेला शुरू

फूलियाकलां राजेश शर्मा। जिले के फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माताजी के 12 दिवसीय आसोज नवरात्रि मेला 21 सितंबर 2025 रविवार अमावस्या घट स्थापना से मेला शुरू हुआ जो 2 अक्टूबर 2025 गुरुवार दशहरा को मेले का समापन होंगा। मंदिर पुजारी नवरत्न पंडा, रमेश चंद्र पंडा, अक्षय पंडा ने मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत की मौजूदगी में घटस्थापना आरती 11:05 बजे प्रारंभ की जो 11:35 बजे तक चली। विधि विधान से पूजा अर्चना कर मेले का आगाज किया। घट स्थापना आरती में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। सोमवार एकम से पहला नवरात्रा शुरू होगा। इस बार तृतीया तिथि दो होने से नवमीं बुधवार तक 10 दिन तक श्रद्धालु उपासना करेंगे।
घटस्थापना आरती के उपरांत पुजारी रमेश पंडा ने सभी दर्शनार्थियों को चरणामृत व आरती दी। अमावस्या पर माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। पुजारी नवरत्न पंडा ने बताया कि धनोप माता की आरती हर रोज सुबह शाम दोनों समय होती है लेकिन नवरात्रा के समय एकम से लेकर दशमीं तक प्रातः 3:30 बजे मंगला आरती, 7:30 बजे मुख्य आरती और 7:05 बजे सायं आरती होती है। दशमीं पर दिन को 11:30 बजे आरती के बाद ज्वारा विसर्जन के दौरान 10 दिवसीय मेले का समापन होगा।
