कुएं में गिरने से किसान की मौत

फूलियाकलां राजेश शर्मा।फूलियाकलां थाना क्षेत्र में कृषि कार्य करते हुए खेत पर ईंजन चलाने के दौरान पैर फिसलने से किसान के कुएं में गिरने से मौत हो गई। फूलियाकलां थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी जयप्रकाश माली निवासी धनोप ने रिपोर्ट दी कि रविवार 23 नवंबर 2025 को करीब शाम 4:30 बजे मेरे पिता मिश्री पिता देवीलाल माली निवासी धनोप जो की खेत पर काम कर रहा था जो शाम को 4.30 बजे कुएं पर ईंजन चलाने गये। ईंजन (पंपसेट) चलाते समय पैर पीसलने से कुएं में गिर गये। उस समय पास के खेत पर काम कर रहा धनराज पिता खाना माली ने मुझे सुचना दी कि तेरे पिताजी कुएं में गिर गए। तब हम कुएं पर गए व कुएं से लोगों की सहायता से मेरे पिता को बाहर निकाला। उसके बाद में मेरे पिता को फूलियाकलां हॉस्पिटल ले गया। जहां डॉक्टर ने मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को चीर घर में रखवाया। फूलियां थाना पुलिस ने सोमवार सुबह 9 बजे शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपर्थ किया किया।
