किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन

किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन
X

राजेश शर्मा धनोप। सहायक कृषि अधिकारी मुख्यालय कादेड़ा पर सोमवार को किसान संगोष्ठी में 40 किसानों ने भाग लिया। राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा आयोजित कृषक गोष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी अभय सिंह शक्तावत ने उपस्थित किसानों को समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धक पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें

खरीफ फसल बुवाई पूर्व कृषकों को खेतों की गर्मी की जुताई करने एवं खरीफ उन्नत किस्म के बीजों की जानकारी दी। उड़द pu 31 मूंग -sml 668, ज्वार -CSV 15, कपास - राशि - 2, बीटी - कपास आदि किस्मों की जानकारी दी। साथ ही ऊसर भूमि को सुधारने के लिए जिप्सम खाद खेतों में डालने की जानकारी दी। खरीफ फसल बुवाई के समय सिंगल सुपर फास्फेट 3 बैग, 1 बैग यूरिया का उपयोग करें। कृषि विभाग द्वारा मिलने वाले अनुदान की जानकारी कृषि पर्यवेक्षक दुर्गेश गुर्जर ने गोष्ठी में कृषकों को मिट्टी, पानी जांच कराने व जांच के आधार पर फसल बुवाई करने की जानकारी दी।

Tags

Next Story