हरिदास महाराज को सर्व हिंदू सम्मेलन में आने का निमंत्रण पत्र दिया

फूलियाकलां राजेश शर्मा। फूलियाकलां मे सर्व हिन्दू समाज द्वारा 18 जनवरी को आयोजित होने वाला हिन्दू सम्मलेन ने तुक पकड़ा। शनिवार को हिंदू सम्मेलन समिति के सदस्यों ने मेहरूकलां आश्रम 1008 हरिदास महाराज को 18 जनवरी को फूलियाकलां मण्डल में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया। निमंत्रण पत्र देते हुए हिन्दू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष छोटू लाल माली, उपाध्यक्ष तारा चन्द हेडा, सदस्य मुकेश शर्मा, आशाराम वैष्णव व जितेन्द्र व्यास ने फल भेंट कर आने का निमंत्रण दिया एवं महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं महाराज ने लक्ष्मी नरसिंह महाराज प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 1 फरवरी 2026 से 9 फरवरी 2026 तक होने वाले 9 दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में महाराज ने पूरे फुलिया कलां मंडल को निमंत्रण कार्ड लिखकर आमंत्रित किया।
