धनोप में सामलाती चारागाह दर्शन के साथ भूमि पूजन कर पौधारोपण का लिया संकल्प

धनोप में सामलाती चारागाह दर्शन के साथ भूमि पूजन कर पौधारोपण का लिया संकल्प
X

धनोप राजेश शर्मा। राजस्थान में सामाजिक संगठनों द्वारा संचालित सुविचार अभियान (सुरभि विहार चारागाह रक्षण) के अंतर्गत जन जागरण कार्यक्रम में सामलाती चारागाह दर्शन हेतु ग्राम पंचायत धनोप में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय से रैली के माध्यम से ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामवासियों ने पूजा की थाली लेकर भ्रमण करते हुए तालाब के निकट चारागाह भूमि पर पेड़ व गाय की पूजा की गई। देबीसागर तालाब की पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव महाकाल मंदिर प्रांगण में ग्रामवासियों की आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें सुविचार अभियान एवं सामलत अभियान के अंतर्गत तहसील संयोजक शिवराज सोनी ने अभियान के उद्देश्यों के बारे में सुझाव दिया। सुविचार अभियान के जिला संयोजक परमेश्वर कुमावत ने जिले में आगामी योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला तथा चारागाह विकास, जल संरक्षण व रसायन मुक्त खेती संबंधित गतिविधियों को संचालित करने के लिए जन भागीदारी से विकसित चारागाह की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प दिलाया। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी शाहपुरा के सुरेश पाराशर एवं कुलदीप नागर के द्वारा चारागाह का विकास के सफलतम मॉडल एवं प्रक्रिया की चरण पद प्रस्तुति की जानकारी साझा की गई। चारागाह भूमि विकास सुरक्षा प्रबंध को लेकर सरकारी प्रावधानों एवं सामुदायिक विकास कल्पनाओं पर विस्तार से चर्चा भी की गई। ग्राम पंचायत प्रशासक (सरपंच) रिंकू देवी वैष्णव ने रैली के समापन पर सभी का आभार प्रकट किया। ग्राम समुदाय द्वारा पेड़ की पूजा तथा गाय की पूजा, धरती माता की पूजा की गई। महिलाओं ने मंगल गीत गाए एवं जल बचाने, पेड़ लगाने, हरियाली लाने संबंधित नारों का उदघोष किया। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1996 की धारा 170 के तहत समिति गठन का संकल्प लिया गया। आगामी ग्राम सभा में इसका विधिवत गठन करने की बात कहींं। कार्यक्रम के दौरान बुद्धि प्रकाश शर्मा, हरिप्रसाद गर्ग, रामराज मेवाड़ा, चंद्र प्रकाश पाराशर, अर्जुन माली, लक्ष्मण वैष्णव, अभिषेक मेवाड़ा, नवरतमल गुर्जर, मनीष सेन, भागीरथ कुम्हार, दुर्गेश सिंह, दशरथ वैष्णव, रंगलाल बलाई, ज्वाला प्रसाद गर्ग, नोरत गुर्जर, हनुमान वैष्णव, घेवर टेलर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story