हॉकी प्रीमियर लीग में वीर तेजा क्लब विजेता, फुलियां ओरियंट्स उपविजेता रही

हॉकी प्रीमियर लीग में वीर तेजा क्लब विजेता, फुलियां ओरियंट्स उपविजेता रही
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। रतनदीप हॉकी क्लब फूलियाकलां के तत्वावधान में तीन दिवसीय हॉकी प्रीमियर लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर शुक्रवार से किया गया। प्रतियोगिता को आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया है। जिसमें शाहपुरा ब्लॉक सहित आसपास के क्षेत्रों से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के तहत 10 स्पॉन्सरों ने ऑक्शन के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन कर अपनी-अपनी टीमें गठित कीं। रतनदीप हॉकी क्लब के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 9 बजे किया गया। प्रतियोगिता के लिए कुल दो ग्रुप बनाए गए थे। पहले दिन 8 रोमांचक मुकाबले खेले गए। रविवार को पहला सेमी फाइनल बालाजी ऑइल मिल्स vs फुलिया वोरियर्स के मध्य खेला गया जिसमें फुलिया वोरियर्स 2-1 से विजेता रही। दूसरा सेमी फाइनल मैच जोगणियां कंस्ट्रक्शन vs वीर तेजा क्लब के मध्य खेला गया जिसमें मैदानी गोल में 1-1 से बराबर रही फिर पेनाल्टी स्टॉक में वीर तेजा क्लब विजेता रही।फाइनल मैच वीर तेजा क्लब vs फुलिया वोरियर्स के मध्य खेला गया जिसमें 3-2 से वीर तेजा क्लब विजेता रही।प्रतियोगिता का समापन रविवार को फाइनल मुकाबले में फूलियां ओरियंट्स वर्सेज वीर तेजा क्लब के बीच खेला गया जिसमें वीर तेजा क्लब टीम विजय रही व फुलिया ओरियंट्स टीम उपविजेता रही। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। टीम वीर तेजा क्लब के स्पॉन्सर कमलेश जाट रामपुरा व इसके अलावा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना, छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना और हॉकी जैसे राष्ट्रीय खेल को पुनः लोकप्रिय बनाना है। इस अवसर पर रतनदीप हॉकी क्लब के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, सचिव शाबीर अली कायमखानी, कोच साबिर हुसैन उस्ता, प्रधानाचार्य बसंत कुमार नौलखा, शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश सेन, भंवरलाल सेन सहित खेलप्रेमी, खिलाड़ी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Story