पंचकूला में आयोजित आईआईएसएफ 2025 में गुरुकुल विज्ञान शिक्षक कार्यशाला में कोली का चयन

फूलियाकलां राजेश शर्मा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया,शाहपुरा में पदस्थापित विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक महेश कुमार कोली का चयन 6 से 9 दिसम्बर 2025 तक पंचकूला, हरियाणामें में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के महोत्सव भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2025 के कुल 25 इवेंट्स में से एक इवेंट “गुरुकुल – राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षक और शिक्षक कार्यशाला” में हुआ है । इसमें देशभर के चयनित शिक्षक, शिक्षा नवप्रवर्तक, वैज्ञानिक तथा विशेषज्ञ भाग लेंगे। गुरुकुल वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को विज्ञान शिक्षण की नवीनतम विधियों, इनोवेटिव प्रैक्टिस, रिसर्च-आधारित अध्यापन, आईसीटी इंटीग्रेशन और न्यू एज लर्निंग स्किल्स से सशक्त करना है।
महेश कुमार कोली लंबे समय से विज्ञान शिक्षा, साइबर जागरूकता, नवाचार आधारित अधिगम, तथा कबाड़ से जुगाड़ मॉडल निर्माण जैसे क्षेत्रों में अपनी बेहतरीन पहल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नासा-आईएएससी क्षुद्रग्रह खोज अभियान, इंस्पायर अवार्ड, विज्ञान मेला गतिविधियों, तथा जीरो बजट साइंस प्रैक्टिकल जैसी राष्ट्रीय स्तरीय पहलों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। विज्ञान शिक्षण में उनके नवाचारों ने न सिर्फ स्कूल, बल्कि जिले और राज्य में भी सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है।
IISF-2025 भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान भारती और विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों के संयुक्त सहयोग से आयोजित होने वाला एक भव्य विज्ञान उत्सव है, जिसमें देशभर से वैज्ञानिक, शोधकर्ता, शिक्षक व छात्र भाग लेते हैं।
