शनि अमावस्या के अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन शनिवार को

शनि अमावस्या के अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन शनिवार को
X

धनोप राजेश शर्मा। शनिवार को शनि अमावस्या के अवसर पर हेमंत म्यूजिकल ग्रुप केकड़ी गायक कलाकार जय सिंह रघुवंशी एवं बोगला श्योजी द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम आयोजक शनि धाम सेवा समिति ने बताया कि आश्रम प्रबंधक महाराज श्री शिवनारायण दास त्यागी महाराज के सानिध्य में भगवान श्री शनि देव के तेल अभिषेक एवं विद्वान पंडितों के सानिध्य में हवन कुंड में विश्व कल्याण हेतु आहुति दी जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को आश्रम परिसर पर महाराज श्री के सानिध्य में समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यात्रियों के लिए पेयजल, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा उपचार सहित अन्य व्यवस्थाओं का अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान महाराज ने कहा कि शनि अमावस्या का दिन शास्त्रों में महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान शनि महाराज के तेल चढ़ाने से व्यक्ति के मानसिक विकास के साथ परिवार में सुख समृद्धि एवं व्यापार में उन्नति होती है। आयोजन समिति ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ को कार्यक्रम में भाग लेने की बात कहीं।

Tags

Next Story