बावरी समाज का एक दिवसीय मेला आयोजित

X
By - vijay |1 Sept 2025 7:41 PM IST
फूलियाकलां राजेश शर्मा। सोमवार को राज्यास गांव में बावरी समाज द्वारा तेजाजी मेले का आयोजन किया गया। मेले में ग्रामवासी और बाहर से आए श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज की बिंदोरी में नाचते गाते भाग लिया। कमल शर्मा राज्यास ने बताया कि मेले में खिलौने और मिठाइयों की दुकानें लगीं। बच्चों ने मेले का लुत्फ उठाया।
Next Story
