धनोप माता मेला में पार्किंग ठेका 1,80,000 तथा मंदिर डेकोरेशन सजावट ठेका 61,000 में

धनोप माता मेला में पार्किंग ठेका 1,80,000 तथा मंदिर डेकोरेशन सजावट ठेका 61,000 में
X

राजेश शर्मा धनोप। क्षेत्र का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता मेला 29 मार्च शनिवार अमावस्या को घट स्थापना के साथ शुरू होने जा रहा है जो 7 अप्रैल दसमीं सोमवार को समापन होगा। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में पार्किंग व्यवस्था ठेका गुरुवार 20 मार्च को प्रातः 10 बजे ट्रस्ट कार्यालय में नीलामी बोली लगाई गई जिसमें पार्किंग ठेका 1 लाख 80 हजार रुपए में संजय बैरवा धनोप के नाम छुटी। उसी दिन गुरुवार 20 मार्च को शाम 4 बजे मंदिर परिसर पर विद्युत साज सजावट ठेका नीलामी बोली भी लगाई गई जिसमें मंदिर डेकोरेशन सजावट ठेका 61 हजार रुपए में किशन रेगर फुलिया कला के नाम छुटी। वही 200 अस्थाई दुकानों का आवंटन सोमवार 24 मार्च को प्रातः 8 बजे ट्रस्ट कार्यालय में किया जाएगा।

Tags

Next Story