माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,उच्च माध्यमिक परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन

राजेश शर्मा धनोप। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा की तिथियों के साथ संभावित टकराव को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विषय संस्कृत साहित्य एवं संस्कृत वाङ्मय की परीक्षा 22 मार्च के स्थान पर 9 अप्रैल को, समाजशास्त्र की परीक्षा 27 मार्च के स्थान पर 3 अप्रैल को तथा ऋग्वेद , शुक्ल यजुर्वेद , कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद ,अथर्ववेद ,न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन ,मीमांसा दर्शन ,जैन दर्शन ,निंबार्क दर्शन ,वल्लभ दर्शन ,सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन ,व्याकरण शास्त्र ,साहित्य शास्त्र ,पुराणतिहास धर्मशास्त्र ,ज्योतिष शास्त्र ,सामुद्रिक शास्त्र ,वास्तु विज्ञान तथा पुरोहित्य शास्त्र की परीक्षा एक अप्रैल के स्थान पर 4 अप्रैल को , इतिहास ,व्यवसाय अध्ययन ,कृषि रसायन विज्ञान एवं रसायन विज्ञान की परीक्षा 3 अप्रैल के स्थान पर 22 मार्च को तथा कंप्यूटर विज्ञान एवं इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस की परीक्षा 7 अप्रैल के स्थान पर 27 मार्च को आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थी एवं अभिभावक नवीनतम समय सारणी के अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करें।

Next Story