फूलियाकलां को पंचायत समिति का दर्जा मिला, 25 ग्राम पंचायतें हुई शामिल

फूलियाकलां राजेश शर्मा।विभागीय अधिसूचना संख्या एप्त. 15 (36) पुनर्गठन/विधि/पंरा/2024/02 दिनांक 10.01.2025 के द्वारा राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 (1994 का अधिनियम सख्या 13) की धारा-98 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा-9, 10 एवं 101 में वर्णित शक्तियों को राज्य सरकार द्वारा संबंधित जिले के जिला कलेक्टर को ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन/नवसृजन किये जाने हेतु उपयोग कर प्रस्ताव तैयार करने, सार्वजनिक अवलोकन के लिये प्रसारित करने, एक माह की अवधि में आपत्तियां आमंत्रण करने एवं उन पर सुनवाई करने के कार्य हेतु अधिकृत किया गया था। जिला कलेक्टर द्वारा उपर्युक्त कार्रवाई किये जाने के पश्चात् उनके द्वारा तैयार किये गये प्रस्तावों एवं की गई अभिशंषाओं का परीक्षण कर, प्रस्तावों का राज्य सरकार से अनुमोदन करवाये जाने के पश्चात भीलवाड़ा ज़िले की पंचायत समितियों का पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन/नवसृजन किया गया वही पलिया कला को पंचायत समिति का दर्जा दिया गया जिसमें फूलियाकलां पंचायत समिति को ग्राम पंचायत 1. बावड़ी, 2. ईटड़िया, 3. अरवड़, 4. सांगरिया, 5. खेड़ा हेतम, 6. सणगारी, 7. धनोप, 8. रलायता, 9. देवरिया, 10. हुकुमपुरा, 11. डोहरिया, 12. कनेछन खुर्द, 13. बासेड़ा, 14. बालापुरा, 15. कोठियां, 16. कनेछन कलां, 17. नई राज्यास, 18. फूलिया कलां, 19. तस्वारिया बासां, 20. बड़ला (तस्वारिया का), 21. पनोतिया, 22. खामोर, 23. बच्छखेड़ा, 24. बिलिया, 25. देवपुरी इस प्रकार फूलियाकलां पंचायत समिति में 25 ग्राम पंचायत बनी। वही शाहपुरा पंचायत समिति में 26 ग्राम पंचायत 1. रहड़, 2. माताजी का खेड़ा, 3. कादीसहना, 4. लसाड़िया, 5. डाबला चान्दा, 6. अरनिया घोड़ा, 7. सांखलिया, 8. तहनाल, 9. बोरड़ा, 10. रूपपुरा, 11. करमड़ास, 12. ईटमारिया, 13. ढीकोला, 14. आरणी, 15. मिण्डोलिया, 16. डाबला कचरा, 17. अरनिया रासां, 18. आमली कलां, 19. गिरड़िया, 20. भोजपुर, 21. लूलांस, 22. फूलिया खुर्द, 23. दौलतपुरा, 24. प्रतापपुरा, 25. समेलिया, 26. चलानिया सहित पंचायत समिति शाहपुरा के पास 26 ग्राम पंचायतें रही है।
