कुरथल में 90 गांवों की प्रभात फेरी निकली, गांव वालों ने श्री बालाजी गौशाला में 5 लाख रुपए का सहयोग दिया

कुरथल में 90 गांवों की प्रभात फेरी निकली, गांव वालों ने श्री बालाजी गौशाला में 5 लाख रुपए का सहयोग दिया
X

राजेश शर्मा धनोप। निकटवर्ती ग्राम पंचायत नान्दसी के ग्राम कुरथल मे रविवार को 90 गावों क़ी प्रभात फेरी निकाली गई। गणपत दास महाराज के सानिध्य में विशाल भजन संध्या व भंडारे का आयोजन हुआ। दिन भर चलें धार्मिक आयोजनों से पूरा गांव धर्ममय हो गया। साथ ही भजन सम्राट गौ भक्त प्रकाश दास महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। उनके गायें भजनों से माहौल भक्ति मय हो गया। महाराज के सानिध्य में श्री बाला जी गौ शाला के विकास हेतु गांव वालों के सहयोग से लगभग 5 लाख रूपये का गौ दान किया। कुरथल के गौ भक्त कन्हैया लाल जांगिड़, सरपंच प्रतिनिधि बृज मोहन कुमावत व घीसा कुमावत ने सभी प्रभात फेरियो का स्वागत भेट प्रदान क़ी। गणपत दास महाराज ने सभी संतो को भेंट व स्वागत सत्कार किया। कुरथल मे आयोजित भजन संध्या में प्रकाशराज महाराज सहित सभी संतो ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि आपके क्षेत्र में कोई भी गोमाता भूखी-प्यासी नहीं रहनी चाहिए। गो माता की सेवा का फल आपको अवश्य मिलेगा। उन्होंने लोगों से गौ माता के छाया पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। संतो ने कहा कि गाय माता मे ईश्वर का निवास होता है। भजन संध्या में सेंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Tags

Next Story