पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 नवंबर

फूलियाकलां राजेश शर्मा|उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की टॉस्क फोर्स बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ. एस. एन. शर्मा ने सांगरिया सीएचसी पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनीयों की मीटिंग ली और बताया कि जिले में 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत प्रथम दिवस 23 नवम्बर रविवार को जिले के सभी निर्धारित बूथों पर बूथ दिवस मनाया जाएगा। अभिभावक अपने 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य लाएं और दो बूंद पोलियो की दवा पिलाएं। इसके बाद 24 एवं 25 नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक उपलब्ध कराएंगी। डॉ. एस. एन. शर्मा बीसीएमओ शाहपुरा ने प्रेजेटेंशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
