धनोप में आरएसएस का पथ संचलन सोमवार को

By - vijay |14 Sept 2025 10:02 PM IST
फूलियाकलां राजेश शर्मा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में धनोप मण्डल द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन 15 सितंबर सोमवार दोपहर 3 बजे किया जाएगा। पथ संचलन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है। सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकलेगा। जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग भाग लेंगे। स्वयंसेवक पथ संचलन में भाग लेकर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। पथ संचलन राजकीय विद्यालय खेल मैदान से शुरू होकर पंचायत भवन, मुख्य चौराहा, कल्याण धणी मंदिर, सदर बाजार सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस पंचायत भवन पर समापन होगा।
Next Story
