ग्राम पंचायत बालापुरा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत बालापुरा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। गुरुवार को सेवा पर्व पखवाडे के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर केम्प का ग्राम पंचायत बालापुरा तहसील फूलियाकलां में आयोजन किया गया। जिसमें आम जन द्वारा काफी उत्साह से भाग लिया। ओम प्रकाश जाट उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां के दिशा-निर्देशन में 16 विभागों ने आम जन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुंचाई। इस शिविर में राजस्व विभाग ने 24 नामान्तकरणों, 15 राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, 01 शुद्धि पत्र, 04 बंटवारे एवं 15 फार्मा रजिस्ट्री का कार्य किया। इसी प्रकार 08 मूल निवास प्रमाण पत्र एवं 10 जाति प्रमाण जारी किये गये। कृषि विभाग द्वारा 35 किसानों को किसान गिरदावरी एप्प डाउनलोड करवाया गया एवं 28 कृषकों का मिनिकिट वितरण हेतु चयन किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 250 मरीजों की जांच परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 25 ग्रामीण जन को परामर्श व औषधि एवं 38 को काढा वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 53 पशुपालकों को दवा वितरण की एवं 05 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा 18 आमजनों का पालनहार सत्यापन किया गया। साथ ही लाड देवी निवासी आमली बारेठ की वृद्धावस्था पेंशन जो कि 2023 से बंद थी जिसको शिविर में हाथो हाथ पुनः चालू किया गया एवं 08 आमजनों का पेंशन सत्यापन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा पीएमजीडीवाई योजना में 01, पीएमजेजेबीवाई योजना में 01 एवं पीएमएसबीवाई योजना में 01 आमजन का खाता खोला गया तथा जन आधार में 02 आवेदनों में संशोधन किया गया। राशन में 05 आधार सीडींग का कार्य किया गया। इस प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। वहीं मोतीपुरा निवासी प्रार्थीया रूकमा पत्नि गंगाराम व संतोक पत्नि भेरू जाति तेली ने अपनी सह खातेदारी भूमि खसरा संख्या 186/683, 187, 228 एवं 608 की आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने के लिए शिविर मे उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां ओम प्रकाश जाट के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां ने तत्काल तहसीलदार फूलियाकलां रामदेव धाकड को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर तहसीलदार फूलियाकलां एवं राजस्व टीम द्वारा तत्परता से प्रार्थियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए आपसी समझाइश एवं सहमति से विभाजन प्रस्ताव का आदेश किया। जिससे प्रार्थियों का सहमति बंटवारा प्रस्ताव मौके पर ही बनाकर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तहसीलदार ने विभाजन प्रस्ताव पर सहमति विभाजन के आदेश जारी किये जाकर प्रार्थीयों को राहत प्रदान की और वर्षों पुरानी समस्या का मौके पर ही समाधान किया।शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश जाट, तहसीलदार रामदेव धाकड़, बालापुरा ग्राम पंचायत प्रशासक, ग्राम विकास अधिकारी सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story