सेक्टर मीटिंग का हुआ आयोजन

X
By - vijay |3 Dec 2025 4:57 PM IST
फूलियाकलां राजेश शर्मा। बुधवार को फूलियाकलां सेक्टर मीटिंग के दोहरान अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित अर्पण सेवा संस्थान के द्वारा डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजना किया गया। इस प्रशिक्षण के दोहरान क्लस्टर सुपरवाइजर गौतम कुमार छिपा द्वारा डिजिटल लेन-देन, फोन पे, गूगल पे व पेटीएम के बारे में सहायक सामग्री द्वारा सिखाया गया और क्लोजिंग ओपनिंग, पीएई गतिविधियां, न्यू किचन गार्डन, ग्रोथ मॉनिटरिंग पर चर्चा की गई।लेडीज़ सुपरवाइजर सुनीता राणावत द्वारा पोषण ट्रैकर पीएमएमवीवाई ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करने की ट्रेनिंग दी। सेक्टर मीटिंग में फूलियाकलां, सणगारी, तस्वारियां बांसा, हुकमपुरा व धनोप पंचायत सेक्टर की 32 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताऐं उपस्थित रही।
Tags
Next Story
