श्री परशुराम खांडल विप्र सामूहिक विवाह सम्मेलन धानेश्वर में 30 अप्रेल को

राजेश शर्मा धनोप। श्री परशुराम खांडल विप्र विकास संस्थान धानेश्वर फुलियां कलां के तत्वाधान में चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बुधवार 30 अप्रैल 2025 को धानेश्वर में आयोजित होगा। सम्मेलन में 25 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। परशुराम मंदिर पर कलश बोली 2,45,000 में जमना लाल, बंसीलाल चोटिया कुंडिया कला वालों के रही। कलश स्थापना 30 अप्रैल बुधवार को प्रातः 8 बजे। विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम में 29 अप्रैल मंगलवार रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कलश यात्रा बुधवार 30 अप्रैल को प्रातः 6 बजे व शोभायात्रा, तोरण 9 बजे, आशीर्वाद समारोह दिन में 2 बजे होगा। आशीर्वाद समारोह में धानेश्वर संस्था के अध्यक्ष शोभाग बील, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश चोटिया, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, शाहपुरा बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, केकड़ी पूर्व विधायक रघु शर्मा, खांडल विप्र भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष रामेश्वर गोवला एवं खांडल विप्र संस्थान धानेश्वर समस्त कार्यकारिणी तथा समाज के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, विभिन्न संगठनों पर आसीन पदाधिकारी तथा समस्त बंधु उपस्थित रहेंगे।