श्री यादें जयंती मनाई, भामाशाहों का किया सम्मान

फूलियाकलां राजेश शर्मा। फूलियाकलां धानेश्वर में प्रजापति समाज द्वारा श्री यादें जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। आयोजन को लेकर श्री यादे मां जन्मोत्सव पर कस्बे में कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई। दक्ष प्रजापति समाज अपने आराध्य के जन्मोत्सव पर फूलियाकलां कस्बे मे 51 महिलाएं कलश लेकर तेजाजी थानक से कलशयात्रा रवाना हुई जो कलशयात्रा गाजे-बाजे के साथ तीर्थ संगम धानेश्वर स्थित प्रजापति समाज के मंदिर पहुंची। इस अवसर पर दक्ष प्रजापति समाज विकास समिति धानेश्वर फूलियाकलां ने समाज के ऐसे छात्र जिनके पिता या माता-पिता जीवित नहीं है उनको समाज द्वारा छात्रवृति के रूप में शिक्षा में उत्थान हेतु कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को 11सौ रुपये एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 21सौ रुपये एवं कॉलेज शिक्षा में अध्ययन करने वालों को 31सौ रुपये सहयोग राशि दी गई। ऐसे समाज के कुल 12 छात्रों को लाभान्वित किया गया तथा जयंती में भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष घीसालाल कुम्हार ने समाज बन्धुओं को शिक्षा पर जोर देने हेतु आग्रह किया एवं संगठन में रहते हुए राजनीति में भी भाग लेने हेतु कहा गया। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा तहसील अध्यक्ष कमलेश कुम्हार ने जानकारी दी कि श्री यादें माता के जन्मोत्सव पर सुबह 10 बजे दान पेटी भी खोली गई। कार्यकम का संचालन रामगोपाल प्रजापत ईंटडिया ने किया।
