50 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफतार

50 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफतार
X

धनोप राजेश शर्मा। पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ एवं विशेष प्रभावी कार्यवाही के तहत अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा द्वारा जिला अजमेर को कार्यवाही हेतू विशेष निर्देश प्रदान किए गए। जिस पर सोराजमल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी के सुपरविजन व हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी थाना भिनाय ओमप्रकाश उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस थाना भिनाय की टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान अवैध मादक पदार्थ 50.12 ग्राम स्मैक जब्त कर एक आरोपी प्रेमचन्द को गिरफ्तार किया गया व तस्करी के परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बरी मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। भिनाय थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि 15 जुलाई को मय थाना भिनाय पुलिस जाप्ता के नाकाबन्दी के दौरान एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति संदिग्ध प्रतित होने पर घेरा देकर रोककर उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम प्रेमचंद आचार्य पुत्र रामदयाल जाति आचार्य उम्र 44 साल निवासी आचार्य मौहल्ला भिनाय जिला अजमेर होना बताया है। उक्त संदिग्ध प्रेमचन्द की गहनता से तलाशी ली गई तो अभियुक्त प्रेमचन्द आचार्य के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 50.12 ग्राम स्मैक जब्त कर आरोपी प्रेमचन्द को गिरफतार किया। उक्त आरोपी का थाना भिनाय पर प्रकरण संख्या 173/2025 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Tags

Next Story