प्रदेश के सीएम शर्मा केकड़ी पहुंचे, 1250 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, मंच पर हुआ स्वागत

धनोप राजेश शर्मा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को केकड़ी दौरे पर पहुंचे। वे दोपहर करीब 1 बजे हेलीकॉप्टर से राजकीय महाविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरे, जहां विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री कॉलेज से काफिले के साथ अजमेर रोड, बाईपास होते हुए कृषि उपज मंडी सभा स्थल पर पहुंचे। रास्ते में महाराणा प्रताप सर्किल पर राजपूत समाज, तुलसी पैलेस के बाहर ब्राह्मण महासभा तथा जयपुर रोड स्थित पौकी नाड़ी चौराहा पर श्याम मित्र मंडल की ओर से पारंपरिक शैली में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विधायक शत्रुघ्न गौतम के साथ पौधारोपण किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी आये है साथ में, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया स्वागत, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया स्वागत। कार्यक्रम में 1250 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की औपचारिकताएं पूरी की गईं। मुख्यमंत्री ने केकड़ी में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया और रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। यह शिविर विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन के अवसर पर लगाया गया था। दोपहर तक शिविर में 1800 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में 180 बेड और 31 मेडिकल टीमें तैनात की गई है। पंजीयन के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री कन्हैयालाल जाट, मंत्री सुरेश रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा, देवली विधायक राजेंद्र गुर्जर, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत और भाजपा जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत मंच पर उपस्थित रहे।