विद्यार्थियों को ऊनी जर्सी भेंट की

विद्यार्थियों को ऊनी जर्सी भेंट की
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालीखेड़ा (धनोप) विद्यालय में मंगलवार को कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को धनोप के भामाशाह तेजमल लोढ़ा व प्रकाश लोढ़ा द्वारा 50 ऊनी जर्सी वितरण की गई एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को पारले-जी बिस्कुट का पैकेट वितरण किया गया। स्थानीय प्रधानाध्यापक आलोक प्रजापति ने कार्यक्रम को संबोधन करते हुए भामाशाह का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लोढ़ा परिवार से तेजमल लोढा़, प्रकाश लोढा़, ताराचंद लोढा़, विद्यालय स्टाफ आलोक प्रजापति, मुकेश स्वामी, मंजू सैनी, दीपक मेव तथा ग्रामीण रामप्रसाद कलाल, गोदू माली, शिवराज माली, गोतम माली व विद्यार्थी मौजूद रहे। गौरतलब है कि भामाशाह तेजमल लोढा़ की सुपौत्री एवं ताराचंद लोढ़ा की सुपुत्री सुश्री किंजल लोढा का 25वां जन्मोत्सव के उपलक्ष में विगत दिनों पहले समाजसेवी तेजमल लोढा द्वारा रा.उ.मा.वि. धनोप में 95 जर्सी व एक अलमारी, रा.प्रा.वि. भीलों का झोपड़ा में 50 जर्सी, रा.उ.प्रा.वि. जोरा का खेड़ा में 50 जर्सी, ताज विद्यालय में 65 यानी कुल 260 छात्र-छात्राओ को ऊनी जर्सियों का का वितरण किया गया था।

Next Story