धनोप माता ज्वारा विसर्जन के साथ मेले का हुआ समापन

धनोप माता ज्वारा विसर्जन के साथ मेले का हुआ समापन
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। जिले के फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माताजी के 12 दिवसीय आसोज नवरात्रि मेला 21 सितंबर रविवार अमावस्या घट स्थापना से शुरू हुए जो 2 अक्टूबर गुरुवार दशमी दशहरा को ज्वारा विसर्जन के साथ मेले का समापन हुआ। दशमीं को पंडित शिवनारायण शर्मा तस्वारिया बांसा ने मंत्रोच्चारण के साथ अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:05 बजे पूजा अर्चना शुरू की जो दोपहर 1:05 बजे ज्वारा विसर्जन महाआरती के साथ प्रधान पुजारी नवरत्न पंडा, रमेश चंद्र पंडा, शाहपुरा दरबार जय सिंह व उनकी धर्मपत्नी, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत के सानिध्य में विधि विधान से पूजा-अर्चना संपन्न हुई। विधिवत आराधना करते हुए मंदिर पुजारी नवरत्न पंडा ने 1 घंटे की समयावधी में महाआरती का समापन किया। आरती में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। समापन आरती के उपरांत पुजारी रमेश पंडा व अक्षय पंडा ने सभी दर्शनार्थियों को चरणामृत आरती व ज्वारा वितरित किए। भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान फुलियां थाना जाप्ता से एसआई भागचंद वैष्णव, कांस्टेबल मनीष चौधरी, श्रवण जाखड़, संदीप तथा महिला कांस्टेबल ने निज मंदिर छतरी में व्यापक व्यवस्था बनाई रखी। साथ ही 12 दिवसीय मेले में मेला व्यवस्थापक हेमेंद्र सिंह राणावत व मंदिर कार्यालय कैशियर महेश चंद्र जोशी का मेला व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में सराहनीय सहयोग रहा। पुजारी रमेश चंद्र पंडा व अक्षय पंडा ने 10 दिन तक नवरात्रा करने वाले सभी भक्तों को धूप में निकले हुए चौकी - मान्दलिया वापस लौटाए। मेले में बाहर से आए हुए दुकानदार भी अपने-अपने गंतव्य स्थान पर रवाना हुए। नवरात्रा में आए मेलार्थीओं ने पार्किंग व्यवस्था, ठहरहने की व्यवस्था, पुलिस प्रशासन की व्यवस्था आदि की प्रशंसा की।

Tags

Next Story