धनोप के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

धनोप के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा।

धनोप गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को उपखंड अधिकारी फूलियाकलां के नाम ज्ञापन सौंपा कि ग्राम पंचायत धनोप द्वारा श्मशान घाट हेतु आवंटित की जाने वाली भूमि खसरा सं. 2180 रकबा 0.75 हैक्टयर पर रोक लगाई जाए। उपर्युक्त विषय में निवेदन है कि ग्राम धनोप तह. फूलियाकलां की सरहद में ग्राम पंचायत धनोप द्वारा खसरा सं. 2180 रकबा 0.75 हैक्टयर भूमि को श्मशान घाट हेतु आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया है। इसमें हम समस्त ग्रामवासी असहमत है। इसके मुख्य कारण यह है कि उक्त भूमि पशुओं के चारागाह का मुख्य स्त्रोत है साथ ही उक्त भूमि के आबादी के पास है जिसके पास ही मंदिर व धर्माऊ तालाब स्थित है। गांव में दो श्मशान घाट टीनशेड़ व चारदीवारी सहित खारी नदी में बने हुए है जो समस्त ग्रामवासियों के लिए पर्याप्त है। इसके अतिरिक्त गांव के लिए श्मशान घाट की आवश्यकता नहीं है। फिर भी कुछ व्यक्तियों द्वारा निजी लाभ के लिए उक्त भूमि को अनावश्यक रूप से दुरूपयोग करने की नियत से इसे श्मशान घाट में आवंटित करवाकर अपना निजीहित साधना चाहते है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त भूमि को श्मशान घाट व अल्पसंख्यक समाज के कब्रिस्तान के लिए आवंटित करवाने पर रोक लगवाकर भविष्य में ग्राम के अन्य विकास कार्य में उपयोग किया जायेगा तो ग्राम के हित में रहेगा। उक्त भूमि की आवंटन प्रक्रिया पर रोक लगवाकर यथास्थिति रखते हुए ग्रामवासी को राहत प्रदान करें। ज्ञापन देते समय संजय सिंह रावणा राजपूत, सुनिल वैष्णव, नारायण शर्मा, शिवराज गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, बबलू सैनी, नारायण गुर्जर, गिरधर खटीक, हरनाथ बैरवा, ओमप्रकाश बैरवा, कालू माली, राकेश माली, रघुनाथ माली, कालू गुर्जर सहित धनोप के ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

Next Story