डेढ़ साल से फरार टॉप-25 अपराधी धनसिंह उर्फ धनसा गिरफ्तार

फूलियाकलां राजेश शर्मा। राजेन्द्र सिंह महानिरीक्षक अजमेर रेंज अजमेर तथा वंदिता राणा पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा सम्पूर्ण रेंज में टॉप वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देशों की प्रभावी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराजमल मीणा के पर्यवेक्षण एवं वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा (आर.पी.एस.) के नेतृत्व में गठित टीम तथा थाना सराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से राज्य स्तर पर टॉप-25 सूची में शामिल हार्ड कोर अपराधी धनसिंह जिस पर 35 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पीपरोली के बाहर सोकलिया रोड पर पुलिस जाप्ते ने डिटेन करने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस कार्मिक को टक्कर मार दी। जिससे पुलिस कार्मिक घायल हो गए। आरोपी मोटरसाइकिल सहित मौके पर गिर पड़ा और तत्पश्चात भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान आरोपी स्वयं भी चोटिल हो गया। जिसे मौके पर ही कड़ी मशक्कत के बाद डिटेन किया गया।
गिरफ्तार आरोपी धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धन् प्रतापसिंह पुत्र स्व. गजराजसिंह जाति राजपूत आयु 46 वर्ष निवासी पीपरोली थाना सराना जिला अजमेर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के समय आरोपी के कब्जे से दो देशी पिस्टल मय खाली मैग्जीन, दो 12 बोर बन्दूक (एस.बी.बी. एल.), छह जिंदा कारतूस, तीन हैण्डग्रनेड विस्फोटक पदार्थ (एक्सप्लोजिव) वस्तुएँ बरामद की गई। प्रकरण संख्या 102/2025, दिनांक 02 नवंबर 2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 एवं धारा 9 (बी) विस्फोटक पर्दाथ अधिनियम 1884 पुलिस थाना सराना जिला अजमेर आरोपी का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार आरोपी धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनु प्रतापसिंह एक अत्यंत शातिर एवं हार्डकोर अपराधी है। इसके विरुद्ध कुल 51 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध हैं। जिनमें फायरिंग, हत्या का प्रयास, फिरोती के लिए अपहरण, अवैध हथियारों की तस्करी, लूट, मारपीट एवं धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उक्त आरोपी थाना सराना का घोषित हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है जो पुलिस कार्रवाई से बचने हेतु लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता और संपर्क माध्यमों को समय समय पर बदल देता। अपने साथीगणों धीरेन्द्र प्रताप उर्फ बिटटु पुत्र प्रणपालसिंह उम्र 26 साल निवासी लोरडी पीएस विजयनगर जिला ब्यावर, राहुल उर्फ भवानीसिंह पुत्र गजराजसिंह राठौड उम्र 28 साल निवासी जामोला पीएस मसुदा जिला ब्यावर, जितेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी दुदु पीएस दुदु जिला जयपुर ग्रामीण, भंवरसिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी सुनारिया पीएस सरवाड जिला अजमेर, विजेन्द्र सिंह पुत्र शंकरसिंह निवासी पिपरोली पीएस सराना जिला अजमेर, नवलसिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी टांटोटी पीएस सराना जिला अजमेर, सुर्यप्रतापसिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी पिपरोली पीएस सराना जिला अजमेर, सुमेरसिंह पुत्र मुकनसिंह निवासी दुदु पीएस दुदु जिला जयपुर ग्रामीण के साथ मिलकर वारदातों को अजांम देते है।
जांच एवं पूछताछ गिरप्तार आरोपी से अवैध हथियारों एवं विस्फोटकों की खरीद-फरोख्त के स्रोत, नेटवर्क एवं अन्य सहयोगियों के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। अनुसंधान दल आरोपी से जुड़े अन्य प्रकरणों एवं आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहा है ताकि ऐसे आपराधिक तत्वों की जड़ें समाप्त की जा सकें। जनहित एवं पुलिस की भूमिका अजमेर पुलिस का यह अभियान जन-सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है।इस कार्यवाही से न केवल क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर प्रभावी अंकुश लगेगा बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास, सुरक्षा की भावना एवं कानून के प्रति सम्मान और अधिक सुद्ध होगा। अजमेर पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कड़ी, निष्पक्ष एवं सतत कार्यवाही जारी रखी जाएगी। कार्यवाही पुलिस दल में उगमाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी सराना, गिरीराज उप निरीक्षण थानाधिकारी सरवाड़, रामसिंह सउनिपु वृत कार्यालय केकड़ी, हेड कांस्टेबल राजेश मीणा थाना केकड़ी शहर, कांस्टेबल रामराज खटीक वृत कार्यालय केकड़ी, कांस्टेबल पंकज थाना केकड़ी शहर, कांस्टेबल दातारसिंह, राजकिरण, शुभकरण थाना सरवाड़, कांस्टेबल सरदार, हनुमान खोजी, रामनिवास नुवाद, सुरेश कुमार, रणजीत कुमार, राजूराम थाना सराना आदि की उल्लेखनीय सफलता तथा पुलिस अधीक्षक अजमेर के कुशल मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी के पर्यवेक्षण एवं वृत्ताधिकारी केकड़ी तथा थाना सराना पुलिस टीम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।
