सड़क किनारे गहरी खाईयों से आवागमन मुश्किल, स्थानीय लोग परेशान

सड़क किनारे गहरी खाईयों से आवागमन मुश्किल, स्थानीय लोग परेशान
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। धनोप गांव में एमडीआर सड़क निर्माण कार्य चला। गांव में सीसी रोड बने हुए लगभग दो माह हो गए हैं। लेकिन सीसी रोड के दोनों किनारों पर एक डेड़ फीट गहरी खईया हो रखी है। सड़क किनारों के दोनों तरफ हो रखी खईयों में मिट्टी, पत्थर व कीचड़ से सड़क किनारे पर निवासरत ग्रामीणों को अपने घरों से बाहर निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर आगमन के बजरी के ट्रैक्टर व बड़े साधन निकलने से छोटे विकल्प व पैदल चलने वाले को जगह नहीं मिलती जिससे ग्रामीण उन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही छोटे-बड़े विकल्प उन गड्ढों में धराशाही हो रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग उक्त रोड पर दोनों किनारो पर ब्लॉक लगवाएं व पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण करवाकर आमजन की परेशानी को दूर करें।

Next Story