दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन

दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। दो दिवसीय 69वीं केन्द्र स्तरीय छात्र/छात्रा वर्ग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार-बुधवार राजकीय प्राथमिक विद्यालय घासीखेड़ा (पनोतिया) केन्द्र पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता में घासीखेड़ा (पनोतिया) केन्द्र के अन्तर्गत देवरिया, राज्यास, ईटडियां और कोठियां पंचायतों के 14 विद्यालयों के 122 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी विद्यालय के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया। प्रतियोगिता का उद्‌घाटन देवरिया पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रा.उ.मा.वि.देवरिया प्राचार्य डॉ. परमानन्द शर्मा ने किया। डॉ. शर्मा ने खिलाड़ियों को अनुशासन और प्रेम की भावना से क्रीडा खेलने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डाँ.शर्मा ने अपने उद्बोधन मे बताया कि खेल जीवन मे अनुशासन, टीम भावना और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रथम दिवस मंगलवार को साहित्यिक, सांस्कृ‌तिक एवं दौड़ का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान 50 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में नाथडियास तथा छात्रा वर्ग में केशव माधव आदर्श विद्या मन्दिर राज्यास विद्यालय विजेता रहा, 100 मीटर गुणा 4 रिले में दोनों वर्गों छात्र-छात्रा में केशव माधव आदर्श विद्या मन्दिर राज्यास ने कब्ज़ा किया। सामूहिक नृत्य में रा.बा.उ.मा.वि. नई राज्यास का प्रथम स्थान रहा। दुसरे दिवस बुधवार को कबड्‌डी़ व खो-खो खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें दोनों प्रतियोगिता कबड्‌डी, खो-खो में दोनों छात्र-छात्रा वर्ग में केशव माधव आदर्श विद्या मन्दिर राज्यास ने बाजी मारी। निबंध प्रतियोगिता में देवरिया खेडा़ का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को डाँ.परमानन्द शर्मा प्राचार्य (PEEO) देवरिया की अध्यक्षता में हुआ। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने विजेता दलो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुरस्कार, प्रमाण पत्र वितरित किए गए और आगामी वर्षो हेतु श्रैष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में कन्हैयालाल बलाई, बालूराम कुम्हार, दयाराम, मोतीराम, सुनीता शर्मा, लच्छीराम गोदारा, संजू कुलडिया, शोभिता कुमावत आदि शिक्षक मोजुद रहे। पनोतिया व घासीखेडा के भामाशाहों द्वारा दोनों दिवस खिलाड़ियों के लिए जलपान व भोजन की उतम व्यवस्था की गई। दो दिवसीय कीड़ा प्रतियोगिता सफल संपन्न होने पर केन्द्राध्यक्ष साँवरिया लाल गुर्जर ने विद्यालय स्टाफ, भामाशाहों, कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। संपूर्ण प्रतियोगिता में निर्णायक व.शा.शि. सत्यनारायण खटीक रहे।

Next Story