अज्ञात चोरों ने दी चोरी की वारदात को अंजाम, 10 लाख रुपए नगद सहित 40 ग्राम सोना चुराकर ले गए

राजेश शर्मा धनोप। अलाम्बु में सोमवार बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नकदी व सोने के जेवर चोरी कर ले गए। वारदात का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार अलाम्बु निवासी मोडूराम कीर के मकान में अज्ञात चोरों ने रविवार रात्रि को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने रविवार मध्य रात्रि को घर के बाहर लोहे की जाली को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर आलमारी व लोहे के बक्से को खंगाला। चोरों ने करीब 10 लाख रुपए नकद, 40 ग्राम सोना व 20 ग्राम की झूमरी लेकर फरार हो गए। चोरी का पता सोमवार सुबह चला जब परिवार वाले सुबह उठे तो कमरों का सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने वारदात को अंजाम देकर खिड़की तोड़कर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस हरकत में आ गई। हेड कांस्टेबल राजेश मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश कर रही है। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीण पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग कर रहे है। पीड़ित मोडूराम कीर ने पुलिस को बताया कि कल शाम को आए थे 10 लाख रुपए। रविवार शाम को ही घर पर किसी को उधार दे रखे 13 लाख रुपए आए थे जिसमें से 3 लाख तो शाम को ही वापस पहचान वाले को उधार दे दिए जिससे 3 लाख चोरी होने से बच गए वहीं 10 लाख की राशि बक्से में रख दिए जिसे चोर चोरी कर ले गए। घर से कुछ दूर बक्से में से राशि निकालने के बाद बक्से को पेक कर चले गए। सोमवार सुबह ग्रामीणों के सोच के दौरान घर से कुछ दूर बक्सा मिला। पुलिस को सूचना पर जांच में जुटी। आमजन में विश्वास अपराधियों में भय पुलिस थानों की दिवारो पर लिखा लोक प्रचलित जुमला आमजन में विश्वास अपराधियों में भय मात्र दीवारों की शोभा बनकर रह गया। इससे पूर्व भी कादेड़ा सहित आसपास के परिक्षेत्र में आए दिन होने वाली चोरियों को लेकर आमजन में भय का माहौल वहीं अपराधी बेखौफ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।