खेत पर काम कर रही बुजुर्ग महिला की नाक से एक तोला सोने की नथ ले उड़े अज्ञात चोर

खेत पर काम कर रही बुजुर्ग महिला की नाक से एक तोला सोने की नथ ले उड़े अज्ञात चोर
X

राजेश शर्मा धनोप। प्रार्थी तेजु लाल गुर्जर पिता हगामी लाल जाति गुर्जर निवासी नई राज्यास ने फुलियां कलां थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। प्रार्थी ने बताया कि बुधवार 26 मार्च को दिन के लगभग 1.30 बजे मेरी माता सजनी देवी पत्नी हगामी लाल जो कि हमारे नहर निचले वाले खेत देवरिया के रास्ते वाले खेत पर काम कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति मेरी माता के पास आए ओर पानी पीने के लिए उनके पास बोतल भरने के लिए बोल कर मेरी माता की नाक की सोने की नथ जो एक तोले वजनी सोने की थी जिसको अज्ञात चोर खिच कर चुराकर ले गए। मेरी माता सजनी जोर- जोर से चिल्लाई तो वह दोनों अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर बैठे और मोटरसाइकिल को भगाकर राज्यास की तरफ चले गए। सूचना पर मैं मेरी मां के पास पहुंचा जब मेरी मां डरी सहमी हुई थी। वह दोनों अज्ञात व्यक्ति मेरी मां के साथ अप्रिय घटना कारित कर सकते थे। फुलिया कला थाना अधिकारी माया बैरवा ने बताया कि प्रार्थी तेजू गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी कि मेरी मां की नाक की नथ अज्ञात चोर चुरा के ले गए। जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने, जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ माल बरामद कर कठोर दंड देने की मांग की।

Next Story