अच्छी बरसात को लेकर धनोप के ग्रामीण पैदल पहुंचे धनोप माता मंदिर

अच्छी बरसात को लेकर धनोप के ग्रामीण पैदल पहुंचे धनोप माता मंदिर
X

राजेश शर्मा धनोप।

क्षेत्र में अच्छी बारिश को लेकर हर वर्ष की भांति इस बार भी सैकड़ो की संख्या में धनोप के ग्रामीण शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पहुंचे। ग्रामीण गांव में विराजित सभी देवताओं के नारियल व 10 रुपए भेंटकर आशीर्वाद लेते हुए तथा ढो़ल व रेडियो माइक के साथ गांव से पैदल रामधुनी गाते हुए, नाच गान के साथ ग्रामीण धनोप माता मंदिर पहुंचे। गांव के सैकड़ो की संख्या में सभी समाज के पुरुष व महिलाऐं धनोप माता मंदिर पर माथा टेका। माता के ध्वजा, पोशाक, प्रसाद तथा चावल का भोग लगाया और माता से अच्छी बरसात, अच्छी फसल व खुशहाली की कामना की। माता ने प्रसाद व भोग में फूल देकर क्षेत्र में अच्छी बरसात, अच्छी फसल व खुशहाली के लिए आशीर्वाद दिया। धनोप माता के पूजा अर्चना करने के बाद सभी ग्रामीण गांव में विराजित मावली माता के धोक देने पहुंचे। इससे पहले धनोप में गांवई ब्रह्मभोज का आयोजन हुआ। धनोप क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना को लेकर दोज शुक्रवार 13 जून को गांव की तरफ से ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया। ब्राह्मण भोज व माता को भोग लगाने पर गांव में व क्षेत्र में बरसात का दौर शुरू हुआ और हल्की हल्की बारिश होने लगी।

Tags

Next Story