मटकी फोड़ कार्यक्रम में विष्णु रहे प्रथम

X
By - vijay |17 Aug 2025 4:39 PM IST
धनोप राजेश शर्मा। ग्राम पंचायत नई अरवड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में कीर मोहल्ला नई अरवड स्थित शिवजी की छतरी पर शिव सेवा समिति द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच (प्रशासक) शिमला रामलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता विष्णु कीर को 1500 रुपए, द्वितीय विजेता अशोक कीर 1100 रुपए और तृतीय विजेता धनराज कीर को 500 रुपए और ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया गया। आशाराम कीर ने माखन मटकी फोड़ी। इस दौरान अरवड़ सरपंच प्रशासक शिमला गुर्जर, समाजसेवी रामलाल गुर्जर, ग्रामवासी व शिव सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
Next Story
