अरवड़ बांध नहर का पानी नहीं पहुंचा, सिंचाई अभाव में फसलें सूख रहीं

फूलियाकलां राजेश शर्मा। किशन लाल गोदारा किसान फूलियाकलां ने मंगलवार को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम उपखण्ड अधिकरी फूलियाकलां ओम प्रकाश जाट (अध्यक्ष जल वितरण कमेठी नहर अरवड बांध) को अरवड़ बांध की मुख्य नहर (मैन मेनाल) में टेल तक फसलों की पिलाई नहीं होने हेतु ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन में बताया कि फूलियाकलां ग्राम की अरवड़ बांध की नहर पर सिंचाई के लिए आज दिन तक पानी नहीं पहुंचा जिससे किसानों की नहर पर जौ फसले बोई हुई है वो पानी के अभाव में सुख रही है जबकि अरवड़ बांध 23.50 फिट भरा हुआ होने के बावजुद भी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नहर का पानी मानसी नदी एवं बाहलें में वेस्ट ही जा रहा है। विभाग द्वारा जल वितरण कमेटी की मिटिंग में टेल तक पानी पहुंचाकर फसलों की सिंचाई का प्रस्ताव लिया हुआ था।अतः जल संसाधन विभाग के अधिकारी द्वारा अगर समय रहते 7 दिन में फूलियाकलां में फसलों की सिचाईं का पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया तो मैं किशनलाल गोदारा निवासी फूलियाकलां 31 दिसंबर 2025 को दिन के 12 बजे से उपखण्ड कार्यालय फूलियाकलां के बाहर भूख हड़ताल पर बैठूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शिकायतकर्ता ने प्रतिलिपी जल संसाधन मंत्री राजस्थान सरकार, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, अधीक्षण अभियन्ता भीलवाड़ा, अधिभाषी अभियन्ता भीलवाड़ा, सहायक अभियन्ता शाहपुरा एवं समस्त मीडिया गण को प्रेषित किया गया है।
