मां की मौत के 3 दिन बाद छोटी बहू की मौत

मां की मौत के 3 दिन बाद छोटी बहू की मौत
X

राजेश शर्मा धनोप। निकटवर्ती कादेड़ा गांव में दो बेटों की मां की मौत के तीसरे दिन छोटे बेटे महावीर की पत्नी का भी निधन। तीन दिन के अंतराल में सास बहू की हुई मौत। परिवार की खुशियों में दुखों का टूटा पहाड़। परिवार व गांव में छाया मातम। परिवारजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल। हम आपको बता दे कि तीन दिन के अंतराल में हुई सास बहू की मोत परिवार में लगा गहरा सदमा। प्रजापत मोहल्ले में तीन दिन पूर्व 16 मार्च को प्रजापत मोहल्ला निवासी सब्जी व्यवसायी मदनलाल, महावीर प्रजापत की माताजी श्रीमती बदामी देवी के देवलोक गमन होने के 3 दिन बाद ही स्वर्गीय बदामी देवी के छोटे पुत्र महावीर प्रजापत की पत्नी श्रीमती कालका देवी का भी 18 मार्च मंगलवार की शाम को अचानक हृदय गति के चलते मोत हो गई। परिवार जनों स्वर्गीय माताजी की तीसरी की रस भी पूरी नहीं हुई उससे पूर्व ही परिवार के सदस्य की एक के बाद एक हुई मौत से परिवार सहित समाज बंधुओ को गहरा सदमा लगा। परिवार में हुई एक के बाद एक फिर हुई मौत से गांव, मोहल्ले, परिवार व रिश्तेदारों को गहरा सदमा पहुंचा।

Next Story