शाहपुरा में अभिभाषक संस्था का गरिमामय शपथग्रहण समारोह

शाहपुरा में अभिभाषक संस्था का गरिमामय शपथग्रहण समारोह
X

शाहपुरा। अभिभाषक संस्था शाहपुरा का शपथग्रहण समारोह एडीजे कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। समारोह में अध्यक्ष आशीष पालीवाल की अगुवाई में नवगठित कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में न्यायिक, प्रशासनिक और राजनीतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।

समारोह में भीलवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय जैन, एडीजे सानिया हासमी एवं विशाल भार्गव सहित स्थानीय विधायक डॉ. लालाराम बैरवा विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक बैरवा ने कहा कि शाहपुरा के विकास में अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके सहयोग से नगर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने शाहपुरा को जिला बनाने की दिशा में योजनाएं क्रियान्वित करने और अधिवक्ताओं के हित में एडीजे कोर्ट परिसर में सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय जैन ने “न्याय आपके द्वारा” अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि न्याय तक आमजन की पहुंच हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अध्यक्ष आशीष पालीवाल ने बार चैंबर्स निर्माण, कोर्ट के बाहर भूमि न्यायालय को दिलाने और नए कोर्ट परिसर के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिवक्ता और शाहपुरा व आसपास के शहरों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Tags

Next Story