शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण में दिनेश सिंह भाटी व आशाराम कीर प्रथम

शाहपुरा, पेसवानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोहरिया में पीईईओ अधीनस्थ विद्यालयों के गणित/विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की शिक्षण अधिगम सामग्री टी.एल.एम. निर्माण कार्यशाला स्थानीय विद्यालय में पीईईओ प्रधानाचार्य चन्द्रकला गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई...प्रधानाचार्य गुर्जर ने सभी शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए पाठ्यक्रम व पाठ्यचर्या से सम्बन्धित शिक्षण सहायक सामग्री का REDUCE रिड्यूस = कम करना, REUSE रियूज =पुनः उपयोग करना, RECYCLE रिसायकल = पुनर्चक्रण करना RRR के सिद्धांतों का प्रयोग के आधार पर निर्माण कर छात्र व शिक्षा हित मे अधिकतम प्रयोग का आव्हान किया
निर्णायक के रूप कैलास चौधरी, भैरू लाल जाट,रघुवीरदान सिंह, हेमराज प्रजापत ने निष्पक्ष व वस्तुनिष्ठ निर्णय प्रदान किए जिसमें
सामाजिक विज्ञान में "राजस्थान के आँचलिक नाम" में दिनेश सिंह भाटी प्रथम "सूर्य ग्रहण चन्द्रग्रहण" में चन्द्र प्रकाश स्वर्णकार द्वितीय "सौरमण्डल ग्रहों की गतियाँ" में भारत सिंह चौधरी तृतीय तथा "मानव हृदय की कार्यप्रणाली" में आशाराम कीर प्रथम "विविध जल स्रोत" में चन्द्रप्रकाश स्वर्णकार द्वितीय, "पौधों से प्राप्त आवश्यक सामग्री" में साँवरिया लाल कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया...कार्यक्रम के अन्त में सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सभी आभार व्यक्त किया
रा.उ.मा.विद्यालय डोहरिया से साँवरिया लाल कुमावत,दिनेश सिंह भाटी रा.बा.उ.प्रा.विद्यालय डोहरिया से मीना देवी चौधरी व नजमा मंसूरी
रा.उ.प्रा.विद्यालय,काशीपुरा से आशाराम कीर व भारत सिंह चौधरी
रा.उ.मा.विद्यालय सरदारपुरा चन्द्रप्रकाश स्वर्णकार आदि शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया...सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद शर्मा ने किया....