नगर परिषद की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु ज़िला कलेक्टर द्वारा 400 बीघा भूमि आवंटित

By - मदन लाल वैष्णव |28 Sept 2024 12:29 PM IST
शाहपुरा । शाहपुरा ज़िले के विकास को ध्यान में रखते हुए पूर्व में ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा मास्टर प्लान बाबत बैठक आयोजित की गई थी । आगामी समय में ज़िले की प्रगति के उद्देश्य से मास्टर प्लान में संभावित बदलाव को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की वित्तीय व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ज़िला कलेक्टर शेखावत द्वारा नगर परिषद को 400 बीघा भूमि आवंटित की गई है ।
ज़िला कलेक्टर शेखावत के निर्देशानुसार नगर परिषद आवंटित भूमि को आवारा पशु प्रबंधन करने के लिए उपयोग में लेने के साथ ~ साथ भूमि के मद्देनज़र प्रगतिशील रणनीति बनाकर आने वाले समय में बसावट के लिए कॉलोनीज, मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थान , मनोरंजन स्थल आदि विकसित कर सकेगी |
Next Story
