बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित

बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित
X

शाहपुरा| जिले की जून की त्रेमासिक डीएलसीसी/डीएलआरसी बैठक जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता मे गुरुवार को जिला कलेक्टेट् सभागार में आयोजित की गई | बैंकों की तिमाही की जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय की बैठक मे जिला कलेक्टर शेखावत ने सरकारी योजनाओं मे शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए, अच्छा प्रदर्शन करने वाली बैंक शाखाओं को सम्मानित करने हेतु निर्देश दिए, सभी बैंक शाखाओं को अपने शाखा परिसर में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया, जिले में अधिक से अधिक वित्तीय साक्षरता तथा आमजन का बेहतर भविष्य सुनिषित करने के लिये उनका जीवन बीमा करवाने हेतु ज्यादा से ज्यादा कैम्प लगाने निर्देशित किया |

जिला कलक्टर ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र और समाज के कमजोर वर्गाे जिसमे किसानो,पशुपालको एवं डेयरी कार्य हेतु अधिक से अधिक सावधि ऋण देने के निर्देश प्रदान किये। महिलाओ, बेरोजगारो को।विभिन्न सरकारी योजनाओं ,राजीविका आदि के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया। साथ ही शिक्षा ऋण मे कम प्रगति होने पर शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग से समन्वय कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। वर्तमान में चल रहे फाइनेल्शियल फ़्रॉड्स से आमजन को सतर्क करने की दिशा में जुलाई माह में ज़िले में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए |

बैठक के अन्तर्गत बैंको के साख जमा अनुपात एवं वार्षिक साख योजना के मापदण्डों के बारे मे चर्चा की गई साथ ही वित्तीय साक्षरता, बीसी कार्यप्रणाली का नियमित निरीक्षण करने एवं डिजिटल बैंकिंग से अवगत करवाने एवं इससे ग्राहक तथा सरकार को होने वाले फ़ायदों के बारे मे भी विस्तृत चर्चा की गई ।

शाहपुरा जिले की जून 2024 तिमाही डीएलआरसी/डीएलसीसी मीटिंग का आयोजन जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत जी की अध्यक्षता मे किया गया| श्रीमान जिलाधीश महोदय ने जिले मे सरकारी योजनाओं को 100% प्रगति बारे सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए एवं समस्त बैंकों को अधिक से अधिक ऋण वितरण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये|

जिले की जून 2024 तक सभी 11 बैंकों की कार्यरत 49 शाखाओं की कुल जमाए रुपये 2519.01 करोड़ व अग्रिम (ऋण) राशि 2881.36 करोड़ के साथ कुल व्यवसाय रुपये 5400.37 करोड़ हो गया एवं सभी बैंको का ऋण जमानुपात 114.38% तक है जो की राष्ट्रिय बैंच मार्क के 60% से अधिक है|

अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक, शाहपुरा सुदेश भोरिया, ने बताया की जिले की वार्षिक साख योजना की समीक्षा मे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र मे जून 2024 तक रुपये 2012.00 करोड़ के ऋण वितरण कर वार्षिक लक्ष्य रुपये 668.58 करोड़ के 32.14% प्राप्ति की जिसके लिए सभी बैंकों का आभार व्यक्त किया गया।

ज़िला कलेक्टर शेखावत ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र और समाज के कमजोर वर्गो जिसमे किसानो, पशुपालको, मतस्यपालकों एवं डेयरी कार्य हेतु अधिक से अधिक सावधि ऋण देने के निर्देश दिए। महिलाओ, बेरोजगारो, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना ,इन्दिरा महिला शक्ति योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, राजीविका आदि सरकार की विभिन्न योजनाओ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया।

नाबार्ड से सुश्री वसुंधरा ने कृषि संबन्धित विभिन्न योजनाओ सहित ग्राम दुकान योजना , रूरल हार्ट योजना तथा कृषि आधारभूत संरचना निधि योजना से सदन को अवगत कराया एवं राजस्थान एग्रों पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा की साथ ही आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु बैंकों को निर्देश दिये। नगरपरिषद, डीआईसी, राजीविका, रुडसेट संस्थान, के पदाधिकारियों ने अपनी- अपनी विभागीय योजनाओ की चर्चा की।

अंत मे बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, भीलवाड़ा के उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुनील कुमार झा, ने सभी पदाधिकारियों कों सभी सरकारी योजनाओं में सराहनीय योगदान करने पर सभी का धन्यवाद किया एवं अंत मे आगामी फाइनेंसियल क्वार्टर के लिए जिले की वार्षिक ऋण वितरण का लक्ष्य प्राप्ति हेतु अनुमोदन किया गया व धन्यवाद के साथ मीटिंग का समापन किया गया|

बैठक के दौरान एलडीएम सुदेश भोरिया, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, से अनीता शर्मा, नाबार्ड से वसुंधरा, BRKGB से उप क्षेत्रीय प्रबंधक, डायरेक्टर रुडसेट भिलवाड़ा रवि टेलर, ICICI बैंक से कृष्ण गोपाल तोतला सहित ज़िले के सभी बैंकों एवम् विभिन्न विभागों से प्रतिनिधि उपस्थित रहे|

Next Story