सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने उठाई आवाज़

धनोप राजेश शर्मा। चंबल पाइपलाइन को लेकर धनोप ग्राम वासियों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम उपखण्ड कार्यालय फुलियां कलां में ज्ञापन सोंपा गया। जिसमें बताया गया कि ग्राम धनोप मे MDR (एमडीआर) सडक निर्माण कार्य के तहत कार्य चल रहा है। जिसमें चम्बल की पाइप लाइन को स्थान परिवर्तन का कार्य कर रहे है। ग्रामीणों के अनुसार चम्बल परियोजना की पाईप लाईन को दोनों तरफ समान दूरी पर लगायी जाएं। उक्त पाइपलाइन को सड़क निर्माण के दोनों तरफ समान दूरी पर लगाने का आदेश प्रदान करें। ज्ञापन देते समय सुरेश सिरोठा, भागचंद वैष्णव, राकेश जोशी, रामपाल साधु, कैलाश बलाई, गोविंद सिंह, छोटू कुम्हार, मिश्रीलाल पंडा, मनीष, गोतम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

*इनका कहना है*

मैंने स्थानीय जलदाय विभाग के कर्मचारी रामेश्वर माली को जानकारी दे दी है कि चंबल पाइपलाइन को दोनों तरफ समान दूरी पर लगा दी जाए जिससे दोनों तरफ नल कनेक्शन लेने वाले को दुविधा ना हो और भविष्य में रोड भी सुरक्षित रह सके।

Tags

Next Story