बिजली विभाग द्वारा कही बार सूचना देने के बाद भी नही हटाई 1100 हजार वोल्टेज लाइन

बिजली विभाग द्वारा कही बार सूचना देने के बाद भी नही हटाई 1100 हजार वोल्टेज लाइन
X

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। काछोला-मांडलगढ़ तहसील के महुआ गाँव बैरवा मोहल्ला में लगे 1100हजारवोल्टेज लाइन आबादी क्षेत्र में लगी हुई हैं। आज वही पर बैरवा समाज के परिवारों को घटना का डर सताता रहता है। ये वो ही मकान है जो कुछ दिनों पहले हरपुरा ग्रिड में काम करते हुए। सत्यनारायण बेरवा के दोनों हाथ कट गए हैं थे उसी का ही मकान है और उनके परिवार वालों को आज दिन तक शासन प्रशासन राज्य सरकार से कोई न्याय नहीं मिला है ना आर्थिक सहयोग हुआ है और आज उनका परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है। बिजली विभाग के कोई ठेकेदार ने कही दिनों पहले रंजित बैरवा से पैसे भी ले लिए हैं बिजली विभाग के अधिकारी आए तो उसने 45000 रुपए का डिमांड लगेगा ऐसे कह कर चले गए। इतनी बड़ी रकम देने पर परिवार अभी खाने के लाले पड़ रहे हैं। स्थानीय भीम आर्मी द्वारा शासन प्रशासन द्वारा मांग करते हैं की समय रहते हुए। समस्या का समाधान करे ताकि गंभीर घटना ना हो जाय।

Next Story