शाहपुरा में पशु कल्याण की मिसाल, बीमार गौ माता का 1962 एंबुलेंस से इलाज

शाहपुरा में पशु कल्याण की मिसाल, बीमार गौ माता का 1962 एंबुलेंस से इलाज
X

शाहपुरा। ग्राम पंचायत ईटमारिया में बीमार गौ माता को 1962 MVU राजस्थान की एंबुलेंस द्वारा तुरंत उपचार मुहैया कराया गया। हिंदू जागरण मंच के संयोजक शिवराज गाडरी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि गौ माता लंपी रोग से पीड़ित है और जगह-जगह कीड़ों के काटने से गंभीर हालत में है।

सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1962 को कॉल की गई। आधे घंटे के भीतर बनेड़ा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गौ माता का उपचार किया। इस दौरान गोरक्षक भोजराज गाडरी, हीरालाल गाडरी, अनिल शर्मा, मोहन जी गाडरी और रामलाल शर्मा सहित अन्य गोसेवक भी मौजूद रहे।

पशुपालन विभाग की इस तत्परता और समय पर इलाज ने ग्रामीणों में खुशी और संतोष की भावना पैदा की, जिससे पशु कल्याण की दिशा में सकारात्मक संदेश गया।

Next Story