हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल:प्रशासक गोविंद कवर की रोजा इफ्तार पार्टी में खोला सभी रोजेदारों ने रोजा

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के तहनाल ग्राम पंचायत के रूपपुरा गांव में हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल उस समय देखने को मिली जब के प्रशासक प्रतिनिधि घनश्याम सिंह राणावत ने रमजान उल मुबारक के 28वें रोजे के अवसर पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गांव के संभ्रांत व्यक्तियों समेत विभिन्न जाति और धर्मों के लोगों ने भाग लिया और आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की।
भाईचारे का संदेश देते ऐसे आयोजन जरूरी: रोनक मंसूरी
इफ्तार कार्यक्रम के दौरान रोनक मंसूरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में आपसी सौहार्द और प्रेम को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा, "रूपपुरा की धरती से अमन और शांति का संदेश पूरी दुनिया में जाता है। यह रमजान का पवित्र महीना सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोगों के लिए प्रेम, सहयोग और भाईचारे की सीख देता है।"
उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल इफ्तार करना नहीं, बल्कि सभी जाति और धर्मों के लोगों को एक मंच पर लाना है, ताकि सामाजिक एकता और समरसता को मजबूती मिले।
प्रशासक समेत ग्रामीणों ने दिखाई कौमी एकता की मिशाल।
इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम में गांव के सरपंच,वार्ड मेम्बर सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने प्रशासन गोविंद कंवर की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।गांव वार्ड मेम्बर रमजान खा ने कहा आज के समय में जब समाज में भेदभाव की बातें सुनने को मिलती हैं, ऐसे आयोजनों से प्रेम और भाईचारे की भावना को बल मिलता है।रूपपुरा गांव हमेशा से ही सद्भाव और आपसी प्रेम की मिसाल पेश करता आया है। इस इफ्तार कार्यक्रम ने भी यही संदेश दिया कि त्योहार सिर्फ एक समुदाय का नहीं होता, बल्कि यह सभी को जोड़ने का जरिया बन सकता है।और मुस्लिम भाइयों ने साफा बन्दवाया ,और प्रशासक राणावत को सोल भेंट की और प्रतिनिधि घनश्याम सिंह राणावत ने मौलवी इदरीश मोहम्मद मंसूरी को साफा 5100 रुपये नजराना भेट किया।सभी को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि यह हमेशा बना रहे।ओर देश मे अमन चैन बना रहे । और रामनवमी की भी बधाई दे।ईस मोके पर की तरफ़ से दो मस्जिद में भेट की।इस मौके पर वहां पर वार्ड मेम्बर रमजान खा रफीक मोहम्मद,इस्लाम खा फौजी, छित्तर खा(मेट),मौलवी साहब इदरीश,मिठू मास्टर,ओर सभी रोजेदार मौजूद थे ।।